पाठ
५
आखिर
कितनी जमीन
शब्दार्थ
१. दालान
- बरामदा
२.
हथियाना - अधिकार में करना या हड़पना
३. मुल्क - देश
४.
कुटुंब - परिवार
५. हमला
- आक्रमण
६. भेंट
- उपहार
७.
सौदागर - व्यापारी
८.
जुर्माना - अर्थदंड
९. अर्जी
- प्रार्थनापत्र, निवेदनपत्र, दरख्वास्त
प्रश्न उत्तर
प्र०१.दीना
से कौन बैर मानने लगे और क्यों ?(२)
उ० दीना की
लहलहाती खेतों में उसके पड़ोसी अपने जानवर चरने के लिए भेज देते थे, जिससे उसका बड़ा नुकसान होता था। वह बड़े ही विनम्रता से पड़ोसियों को
समझाता, किंतु उन पर कोई प्रभाव न पड़ता था। जब उससे नुकसान
ना सहा गया, तो उसने अदालत में अर्जी दी ।परिणाम यह हुआ कि
उसके दो-तीन पड़ोसियों पर जुर्माना हो गया और वे दीना से बैर मानने लगे।
प्र०२. दीना के मुँह से चीख क्यों निकली ?(५)
उ० दिनभर चलते-चलते दीना थक
चुका था। सूरज ढलने के पहले दीना को टेकड़ी पर पहुँचना था। इसलिए वह दौड़ने लगा वह
अपने स्थान के निकट आ गया था। टेकड़ी पर खड़े लोग चिल्ला कर उसे उत्साहित कर रहे थे।
उसे टेकड़ी पर रखी टोपी और उसके निकट बैठा सरदार साफ दिखाई दे रहे थे। उसने निराश
दृष्टि से सूर्य की ओर देखा, सूर्य धरती के नीचे धँसा जा रहा था। दीना जान गया था
कि टेकड़ी पर पहुँचते- पहुँचते अंधेरा हो जाएगा इसलिए उसके मुँह से एक चीख निकल गई
।
गृह कार्य
प्र०१) सरदार ने अपने साथियों की बातें सुनकर दीना से क्या कहा ? (५)
प्र०२) मनुष्य का स्वभाव कैसा होता है ? अपने विचार व्यक्त कीजिए।(२)
Thanks for sharing but the workbook
ReplyDeleteBetweenus
DeleteNot much helpful
ReplyDelete